
Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 18जून को तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक स्विफ्ट कार बदायूं से शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली के मालवीय नगर लौट रही थी। लेकिन अचानक एक पुलिया से टकराकर पलट गई। जिस वजह से उसमें आग लग गई। कार में छह लोग सवार थे, जिसमें से एक महिला ही जिंदा बचा है। लेकिन गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
बता दें, यह हादसा 18जून की सुबह करीब 5:50बजे यूपी के बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव के पास हुआ। इस मामले में बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार में सवार लोग बदायूं के सहसवान से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। तब अचानक उनकी कार एक पुलिया से टकराकर पलट गई। शुरुआती जांच में पता चला कि ड्राइवर को सुबह के समय नींद आ गई थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और तुरंत आग की चपेट में आ गई। आग लगने के बाद कार का लॉक सिस्टम जाम हो गया, जिसके कारण अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
Leave a comment