यूपी बीजेपी अध्यक्ष और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा, PM मोदी और CM योगी के बीच एक घंटे तक चली मीटिंग

यूपी बीजेपी अध्यक्ष और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा, PM मोदी और CM योगी के बीच एक घंटे तक चली मीटिंग

Yogi-Modi Cabinet Expansion Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक करीब एक घंटे चली। इसमें यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और राज्य मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई। इसके अलावा, महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी बातचीत हुई।

जेपी नड्डा के साथ भी अहम बैठक

इससे पहले, सीएम योगी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। इस बैठक में प्रदेश संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर गहन चर्चा हुई। यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर विचार किया गया। साथ ही संगठन में संभावित बदलावों पर भी चर्चा हुई।

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी हाल ही में लखनऊ पहुंचे थे। वहां उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े संभावित नामों पर चर्चा की थी।

महाकुंभ की कॉफी टेबल बुक की भेंट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेपी नड्डा को महाकुंभ की कॉफी टेबल बुक भेंट की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए हार्दिक आभार।"

बीजेपी संगठन में बदलाव की तैयारी

बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में जारी है। प्रदेश में जल्द ही नया बीजेपी अध्यक्ष चुना जाएगा। मंडल अध्यक्षों का चुनाव पूरा हो चुका है। अब जिलाध्यक्षों की घोषणा और प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्द किया जा सकता है।

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

यूपी में हुए उपचुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम को और मजबूत कर सकते हैं।

कुछ नेताओं को संगठन से सरकार में लाया जा सकता है। वहीं, कुछ मंत्रियों को संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है। सरकार कुछ मंत्रियों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में विभागों में बदलाव संभव है और कुछ नए चेहरे भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं।आने वाले दिनों में इस पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Leave a comment