
Sunil Pal and Mushtaq Khan Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में नए तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील को मेरठ से बिजनौर लाकर एक बैंक्वेट हॉल में लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस ने इस बैंक्वेट हॉल की सीसीटीवी डीवीआर अपने कब्जे में ली है, ताकि जांच में किसी तरह की कसर न रहे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनील पाल और मुश्ताक खान दोनों के अपहरण कांड को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है। इस गैंग के प्रमुख आरोपी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल हैं, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं और अब तक 6लोगों को हिरासत में लिया है।
मुश्ताक खान को भी बयान दर्ज करने के लिए बिजनौर बुलाया गया है ताकि वह उस घर की पहचान कर सकें, जहां उन्हें बंधक बना कर रखा गया था। मुश्ताक ने कहा है कि वह जल्दी ही स्वस्थ होकर बिजनौर पहुंचेंगे।
गैंग के तार बिजनौर से जुड़े
बिजनौर और मेरठ पुलिस मिलकर इन अपहरण मामलों की जांच कर रही हैं। जांच में ये संदेह जताया जा रहा है कि अपहरण करने वाला गैंग एक ही है और इसके तार बिजनौर से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों कॉमेडियनों के अकाउंट से खरीदारी की गई, जिससे ये प्रतीत होता है कि दोनों को फिरौती वसूलने के लिए निशाना बनाया गया था। दोनों को झांसा देकर बंधक बनाया गया और फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा गया।
दिल्ली और उत्तराखंड में भी भेजी गई टीमें
बिजनौर के एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और उत्तराखंड में पुलिस टीम भेजी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
Leave a comment