यूपी विधानसभा में गुटका-पान मसाला पूरी तरह प्रतिबंधित, जानें क्या है नई गाइडलाइन

यूपी विधानसभा में गुटका-पान मसाला पूरी तरह प्रतिबंधित, जानें क्या है नई गाइडलाइन

Pan Masala-Gutka Ban In UP Legislative Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र जारी है, लेकिन मंगलवार को एक अनोखी घटना ने सदन का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। विधानसभा के मुख्य दरवाजे पर किसी विधायक ने पान मसाला खाकर थूक दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद अनुचित है। वीडियो में वे खुद कार्पेट पर गिरी गंदगी की सफाई करते नजर आए।

बता दें कि, इस घटना के बाद विधानसभा में कड़ा फैसला लिया गया है। अब यूपी विधानसभा परिसर में गुटखा और पान मसाला प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही, अगर कोई सदस्य नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 1,000रुपये का जुर्माना भरना होगा।

'वंदे मातरम' पर खड़े नहीं होने वालों को मिली नसीहत

इसके अलावा, विधानसभा में 'वंदे मातरम' के दौरान खड़े न होने का मुद्दा भी उठा। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदस्यों को संविधान के प्रति उनकी शपथ याद दिलाई और कहा कि 'वंदे मातरम' का सम्मान करना संविधान का सम्मान करने के बराबर है। उन्होंने अपील की कि भविष्य में ऐसा कोई भी कृत्य न हो।

विधानसभा अध्यक्ष की सख्त चेतावनी

विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पान मसाला थूकने की घटना को वे हल्के में नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, "मैं किसी सदस्य का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन सीसीटीवी में सब कुछ रिकॉर्ड हो चुका है। जिसे गलती महसूस हो, वह स्वयं आकर मुझसे मिले।" उन्होंने अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वे सदन की गरिमा बनाए रखें और स्वच्छता का ध्यान रखें।

सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने यह मुद्दा उठाया और नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "यह शर्मनाक है कि किसी सदस्य ने सदन में गंदगी फैलाई। मैंने खुद उसे साफ करवाया और वीडियो में देखा भी। मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता, लेकिन भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए सभी को सतर्क रहना चाहिए। अगर कोई सदस्य किसी अन्य को ऐसा करते देखे, तो उसे तुरंत रोकें।"

इस सख्त कार्रवाई के बाद अब यूपी विधानसभा परिसर में पान मसाला और गुटखा पर सख्त प्रतिबंध रहेगा, और नियम तोड़ने वालों पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।

Leave a comment