संभल हिंसा के बाद विवादों में आए सांसद बर्क को मिला नोटिस, बिना नक्शा पास किए कराया घर का निर्माण

संभल हिंसा के बाद विवादों में आए सांसद बर्क को मिला नोटिस, बिना नक्शा पास किए कराया घर का निर्माण

संभल में हाल में हुई हिंसा के बाद चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जियाउर्रहमान बर्क द्वारा बिना नक्शा पास कराए निर्माण करने के मामले में भेजा गया है। जियाउर्रहमान बर्क का आवास संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र स्थित दीपा सराय में है।

जियाउर्रहमान बर्क पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958का उल्लंघन किया है। प्रशासन ने बिना नक्शा पास किए निर्माण कार्य करने के मामले में जियाउर्रहमान बर्क से जवाब मांगा है। इस कानून के तहत, यदि कोई व्यक्ति बिना आवश्यक मंजूरी के निर्माण कार्य करता है, तो उसे 10हजार रुपये तक का जुर्माना और सजा हो सकती है।

नोटिस में क्या कहा गया है?

संभल के उपजिलाधिकारी ने जियाउर्रहमान बर्क को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि बर्क ने तहसील संभल से स्वीकृति प्राप्त किए बिना निर्माण कार्य शुरू किया है। यह निर्माण बिना नक्शा अनुमोदन के किया जा रहा था, जो नियमों के खिलाफ है।

नोटिस में दिए गए निर्देश

उपजिलाधिकारी, विनियमित क्षेत्र संभल द्वारा जारी किए गए इस कारण बताओ नोटिस में बर्क से 12 दिसंबर तक जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि बर्क को खुद या किसी अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से नियत प्राधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी होगी। इसके साथ ही उन्हें यह भी सूचित किया गया है कि वे तत्काल निर्माण कार्य रोक दें और इसका लिखित प्रमाण प्रशासन को प्रदान करें।

संभल प्रशासन का यह कदम नगर निगम और संबंधित अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण नियमों के पालन की सख्ती से निगरानी के तहत लिया गया है।

Leave a comment