
USA vs BAN 2nd T20I: टी-20 विश्व कप से पहले क्रिकेट जगत में अमेरिका ने पूरे विश्व चौका दिया है। तीन मैचों टी20 सीरीज में अमेरिका ने बांग्लादेश के शुरुआती दो मैचों में हरा दिया। दूसरे मैच में अमेरिका ने बांग्लादेश को 6 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद अमेरिका ने 2-0 की अजेय बढ़त के साथ जीत कर ली। विश्व कप से पहले अमेरिका का ये प्रदर्शन से खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य करेगा।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 6 विकेट खोकर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के बाद अमेरिका ने लगातार दो टी20 मैचों में जीत दर्ज कर बांग्लादेश को शर्मसार कर दिया। इस जीत के बाद शाकिब अल-हसन का अहंकार भी टुट गया। अमेरिका ने पहले में जीत दर्ज करने के बाद शाकिब को लगा था कि ये जीत किस्मत से मिली है। वहीं दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर अमेरिका ने शाकिब का घमंड भी तोड़ दिया।
अमेरिकी गेंदबाजों ने तोड़ा बाग्लादेशी बल्लेबाजों का घमंड
इस मैच में अमेरिका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सौरव नेत्रवलकर और अली खान की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज बेबस दिखाई दिए। सौरव ने तीन ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं अली खान ने 3.3 ओवर में 25 रन खर्च कर तीन विकेट पर कब्जा किया। इसके साथ ही शैडली वैन शल्कविक ने दो विकेट, जगदीप सिंह और कोरी एंडरसन ने एक-एक विकेट हासिल किए। बांग्लादेश की पारी में कुल 7 बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
Leave a comment