अमेरिका में हुआ बड़ा हादसा, 1 महिला समेत 3 भारतीय मूल के लोगों की मौत

अमेरिका में हुआ बड़ा हादसा, 1 महिला समेत 3 भारतीय मूल के लोगों की मौत

नई दिल्ली: अमेरिका के एरिजोना से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां एक महिला सहित भारतीय मूल के तीन नागरिकों ने अपनी जान गवा दी है। यह हादसा 2दिन पहले 26दिसंबर को दोपहर 3:35पर कोकोनीनो काउंटी में गुड घाटी झील में हुआ था। कोकोनीनो अकाउंट के शरीफ के कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि जिम में गिर कर मरने वाले लोगों की पहचान नारायण मुद्दन (49), गोकुल मेदिसेती (47) और हरिता मुड्डाना के तौर पर हुई है।

बता दे की तीनों एरिजोना के चैनल के रहने वाले थे और मूल रूप से भारतीय थे। वहीं अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने हरिता को बाहर निकाल लिया था लेकिन उसे बचा नहीं पाए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तीन मृतक शरीर को बरामद कर लिया गया है।CCSO के साथ अधिकारियों की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक दो पुरुषों और एक महिला के जमी हुई झील पर चलने और बर्फ से गिर जाने की घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद अधिकारियों ने बचाव राहत का काम शुरू कर दिया था।

बर्फीले तूफान से जूझ रहा अमेरिका

वहीं इन दिनों 10 लाख से अधिक अमेरिकी और कनाडी 100 साल के सबसे तगड़े बर्फीले तूफान का सामना कर रहे हैं। इस बर्फीले तूफान में काफी लोग मारे गए हैं और वहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है। इस बर्फीले तूफान में बर्फबारी के अलावा तेज हवाएं भी चल रही है।इसके साथ ही बड़ी संख्या में तूफ़ान में फंसे लोग कार मैं हूं शरण लेने के लिए मजबूर है।

Leave a comment