Urvashi Rautela Donates Five Crore Rupees: उर्वशी रौतेला ने टिकटॉक से कमाए 5 करोड़ रूपए, कोरोना की जंग में किया दान

Urvashi Rautela Donates Five Crore Rupees:  उर्वशी रौतेला ने टिकटॉक से कमाए 5 करोड़ रूपए, कोरोना की जंग में किया दान

नई दिल्ली: इस समय पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. वहीं कोरोना वायरस से जंग में लगभग सभी सितारों ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है और इस लिस्ट में एक नया नाम ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की भी जुड़ गया है. एक्ट्रेस उर्वशी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी तरफ से 5 करोड़ रुपये दान दिए हैं. कोरोना से जंग के लिए उन्होंने यह रकम लॉकडाउन के दौरान टीकटौक पर डांस करके जुटाई है .

आपको बता दें कि, इस समय का सबसे पॉप्यूलर ऐप टिकटौक पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने  डांसक्लास के जरिए 5 करोड़ रूपए कमाए है.   उर्वशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को जानकारी दी थी, कि वह वर्चुअल डांस मास्टरक्लास आयोजित करने जा रही हैं, जो सबके लिए फ्री है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा था कि जो भी डांस वर्कआउट या वेट लॉस के लिए सीखना चाहते हैं वो टिक टॉक पर उन्हें फॉलो करें. इसी के साथ पोस्ट में उन्होंने हर व्यू के काउंट किए जाने की भी जानकारी दी थी.

वहीं उर्वशी की इस डांस क्लास में तकरीबन 18 मिलियन लोग पहुंचे और इससे उन्हें 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो उन्होंने कोरोना के लिए दान कर दिया है. साथ ही उर्वशी ने कहा, 'मैं आप सभी की आभारी हूं. न केवल ऐक्टर्स, पॉलिटिशंस, म्यूजिशियंस, प्रफेशनल एथलीट्स ही नहीं बल्कि आम लोगों का भी क्योंकि हम सभी को एक साथ होने की जरूरत है और हम सभी को एक-दूसरे की सपॉर्ट की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'कोई भी दान छोटा नहीं होता। हम साथ मिलकर इसे पूरी दुनिया से हरा सकते हैं.

Leave a comment