
Urvashi Rautela Faces Troll On Social Media: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। लोग सैफ अली खान के प्रति संवेदनाए व्यक्त कर रहे हैं। अब सैफ अली खान पर बोलते हुए उर्वशी रौतेला ने कुछ ऐसा कर दिया है कि, उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उर्वशी ने माफी मांगी लेकिन, उसके बाद भी ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।
क्यों ट्रोल हुईं उर्वशी?
दरअसल सैफ पर हुए हमले के बाद उर्वशी ने एक न्यूज एजेंसी से बाक की। इस इंटरव्यू के दौरान जब उर्वशी रौतेला से सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया तो पहले तो उन्होंने सैफ की सेहत को लेकर चिंता जताई और फिर अचानक वह अपनी लग्जरी वॉच को कैमरे पर दिखाने लगीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसको बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।
ट्रोल होने के बाद मांगी माफी
उर्वशी ने आगे कहा कि मुझे जैसे ही मामले की गंभीरता का पता चला तो, मैं बेहद दुखी हो गई। मैं आपके साहस और सहनशीलता के आगे नतमस्तक करता हूं। अपने व्यवहार के लिए मुझे बहुत दुख है। अगर मैं किसी भी तरह की मदद या सपोर्ट कर सकती हूं तो बिलकुल भी पीछे नहीं हटूंगी। उर्वशी ने कहा कि अपने व्यवहार के लिए फिर एक बार आपसे मैं माफी मांगती हूं। मैंने जो मीडिया के सामने किया था, उससे मुझे खेद हैं। मैं भविष्य में हमेशा करुणा और समझ को प्राथमिकता देने का वादा करती हूं। अंत में लिखा "सम्मान और हार्दिक क्षमायाचना के साथ, उर्वशी। रौतेला।
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं उर्वशी
हालांकि माफीनामा जारी करने के बाद भी उर्वशी को ट्रोलर्स ने पीछा नहीं छोड़ा। लोगों को कहना है कि वो नहीं सुधर सकतीं इसे वो माफीनामा बता रही हैं, लेकिन अपनी पोस्ट में भी उर्वशी अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ का जिक्र करना नहीं भूली हैं।
Leave a comment