
Road accident in Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां सड़क किनारे बैठे लोगों को तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह पूरी घटना रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनूपशहर रोड गांव भोपतपुर की बताई जा रही है। जहां सड़क किनारे बैठे लोगों को तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्करमार दी। घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रुप से घायलहो गए। घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफरकर दिया गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया।

Leave a comment