इस शहर में शराब पीकर वाहन चलाया तो जाना पड़ सकता है जेल

इस शहर में शराब पीकर वाहन चलाया तो जाना पड़ सकता है जेल

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त होने जा रही है. गोरखपुर पुलिस ने यह आदेश जारी किया है कि अगर आप शराब पीकर अपने वाहन को चला रहे है तो हो सावाधान हो जाइए. क्योंकि आपको अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है.  

इन दिनों गोरखपुर की यातायात पुलिस के द्वारा दो पहिया चार पहिया और ऑटो टेम्पू चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.जिसमे अगर शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले तो जेल भी जाने की नौबत आ सकती है.इसके साथ ही उन्हें भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. पुलिस ने शहर में बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए यह फैसला लिया है. 

 गोरखपुर की यातायात पुलिस ने यातायात तिराहे पर ब्रेथ ऐनिलाइज़र मशीन से उन शराबियों को पकड़ रही है जो शराब पीकर वाहन चलाते है.शराब के नशे में अक्सर दुर्घटनाओं को दवात देते है.अपनी जान तो जोखिम में डालते ही है साथ ही साथ राहगीरों को भी नुकसान पहुचाते है.इस लिए अब अगर शराब पीकर वाहन चलाया तो आप को महंगा पड़ सकता है.

 

 

Leave a comment