
Noida Crime: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला को साइबर ठगों ने 5 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखा था। इस दौरान साइबर अपराधियों ने महिला के साथ 1.40 लाख रुपये की ठगी की। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई।
वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात नोएडा सेक्टर 77 की स्मृति सेमवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 8 दिसंबर को प्रिया शर्मा नाम की महिला ने कथित तौर पर उन्हें फोन किया और खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। फोन करने वाली ने कहा कि स्मृति के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर मनी लॉन्ड्रिंग, मानव तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियां की जा रही हैं।
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी के मुताबिक, प्रिया ने स्मृति की बात 'उच्च अधिकारियों' से कराई और उसे धमकाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डर के मारे पीड़ित ने आरोपी द्वारा बताए गए खाते में दो किस्तों में 1.40 लाख रुपये भेज दिए। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसे करीब पांच घंटे तक 'डिजिटल गिरफ्तारी' में रखा गया और बाद में उसे एहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज की इस मामले में की जांच में जुट गई है।
Leave a comment