एक्‍सप्रेसवे पर निकलने से पहले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

एक्‍सप्रेसवे पर निकलने से पहले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

Traffic Police Advisory: उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से हर रोज सड़क हादसा देखने को मिल रहा है, जिस वजह से लोगों की जान भी जा चुकी है। इस हालात को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें गाड़ियां तेज न चलाने, हैजर्ड लाइट्स ऑन रखने, फॉग लैंप यूज करने समेत कई निर्देश जारी किए गए हैं। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। सड़क और हाईवे पर एक से दो मीटर तक भी साफ नजर नहीं आ रहा, जिसके चलते पिछले 2 दिन में वाहनों के टकराने की घटनाएं बढ़ रही हैं। केवल एनसीआर की ही बात करें तो रविवार को हरियाणा में 2 दुर्घटनाएं हुईं और फिर सोमवार को ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 3 दुर्घटनाएं हुईं।

वहीं, मंगलवार, 16 अगस्त की सुबह भी यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बसें और 4 गाड़ियां टकराईं, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। ऐसी ही दुर्घटनाओं को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम भी लगाया जा रहा है। 

ट्रैफिक एडवाइजरी में दिए गए ये निर्देश

दिल्‍ली-NCR में कोहरे की वजह से लगातार वाहनों के टकराने की घटनाओं को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है, उसमें कई निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि कोहरे के समय वाहन चालक को क्‍या-क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिए। हेडलाइट लो-बीम पर हो, वाहन चालक डिफॉगर ऑन रखें, वाहन को धीमी गति से चलाएं, वाहन पर रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग करें, फॉग लैंप का प्रयोग करें, दूसरे वाहनों से उचित दूरी जरूर रखें, हैजर्ड लाइट को ऑन रखें।

ट्रैफिक पुलिस ने उठाया ये कदम

दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की ट्रैफिक पुलिस तेज रफ्तार पर भी लगाम लगाने के लिए कदम उठा रही है। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की टीम, स्‍पीड की निगरानी कर रही है और तय सीमा से ज्यादा स्पीड पर चालान काट रही है। ग्रेटर नोएडा के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर हुई दुर्घटना में घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटाकर यातायात का सुचारू संचालन किया जा रहा है। 

Leave a comment