
Meerut Road Accident: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार नदी में गिरने से हेड कॉन्स्टेबल समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
यह घटना थाना जानी क्षेत्र की गंग नहर देर सुबह की बताई जा रही है,मेरठ में दबिश देकर बागपत लौट रहे हेड कॉन्स्टेबल की कार हिंडन नदी में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि कार पुल के पिलर से टकराने के बाद नीचे सूखी नदी के क्षेत्र में जा गिरी और पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात मेरठ में दबिश देकर बागपत लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार तड़के करीब 4 बजे घायल गुड्डू के होश में आने के बाद पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कार हिंडन नदी के एक किनारे क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। ये सभी एक मामले में पुलिस कार्रवाई में शामिल होने के बाद लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और अंधेरे में पुल के बीच बने जटिल रास्ता है। इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
Leave a comment