
UP Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई थी जब घर में मां बेटी की अज्ञात बदमाशों द्वारा देर रात गला दबाकर संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी उस समय हुई जब सुबह सवेरा साथ में ही सोए पति ने उठकर देखा तो बिस्तर पर मां बेटी के शव पड़े थे। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
दरअसल, घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित हरिया खेड़ा गांव की है। जहां का निवासी विजयपाल सोमवार की रात अपनी 55वर्षीय पत्नी मितलेश और 19वर्षिय बेटी मुकेश के साथ घर के चौक में सोया हुआ था। लेकिन मृतका मितलेश के बेटे कुलवंत का आरोप है उसके पिता जब मंगलवार सुबह उठे तो माँ बेटी दोनों अपने बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी। कुलवंत का आरोप ये भी है कि देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे पहले उनके साथ हाथापाई की गई हो और बाद में गला दबाकर मारा गया हो। बहराल इस घटना के बारे में आलाधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता लेकिन परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाई पर लगा हत्या का आरोप
इस मामले को लेकर जहां कुलवंत की मानें तो हम लोग दिल्ली रहते थे। मेरी मम्मी और मेरी बहन मुकेश वह रात में बाहर बरामदे में लौटे हुए थे और मेरे पापा और मेरी बड़ी बहन अंदर लौटे हुए थे। तो रात में 12:00बजे तक तो मेरे मम्मी पापा बात करके लौटे थे तो यह रात में 12:00के बाद बाद में सब हुआ है, यह घटना देखकर तो यही लग रहा था कि उनके साथ पहले हाथापाई हुई है और गला दबा कर मारा गया है।पुलिस वालों को तो हम यहीं कहना चाहते हैं कि इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई हो और इसमें जो भी है उनका पता लगाया जाए और हो सकता है कि कुछ लोग दीवार कूद कर आए हो क्योंकि दीवार पर निशान और सुराग मिले हैं क्योंकि गेट खुला हुआ था और वैसे हम गेट बंद करके लौटते हैं, नहीं ऐसा तो कुछ नहीं था सर।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं एसपी क्राईम प्रशांत कुमार ने इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि थाना बुढ़ाना के अंतर्गत ग्राम बलिया खेड़ा में मां बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में सूचना प्राप्त हुई है, सूचना पर क्षेत्राधिकार और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। फील्ड यूनिट की टीम भी आई हुई है और मौके पर जो वैज्ञानिक साक्षी है उसको संकलित किया जा रहा है, यह मां बेटी दोनों अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। तो आज सुबह सूचना प्राप्त हुई कि उनकी मृत्यु हो गई है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और पोस्टमार्टम के पश्चात जो मृत्यु का कारण है।
Leave a comment