
Know Prashant Veer: आईपीएल 2026 के आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बौछार की गई। अमेठी का लड़का प्रशात वीर भी आईपीएल की रेस में अव्वल निकला। उन्हें चेन्नई ने 14.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि, शुरुआत में लखनऊ और मुंबई के बीच बोली लगनी शुरू हुई लेकिन, अंत में चेन्नई ने उन्हें अपने पाले में कर लिया।
इस बोली के साथ ही प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला है। अब उन्हें चेन्नई में रवींद्र जडेजा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि जडेजा को राजस्थान ने चेन्नई से ट्रेड कर लिया था।
घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
प्रशांत वीर बाएं हाथ के स्पिनर हैं। यूपी के अमेठी से आने वाले प्रशांत का जन्म 24 नवंबर 2005 को हुआ था। प्रशांत वीर के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अब तक सात पारियों में 9 विकेट चटका चुके हैं। साथ ही उन्होंने छह पारियों में 112 रन बनाए हैं। इससे पहले वह अपनी चमक यूपी टी20 लीग में बिखेर चुके थे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया था।
युवराज को मानते हैं रोल मॉडल
प्रशांत वीर को प्राथमिक शिक्षा के ही दौरान इन्हें क्रिकेट के प्रति विशेष रूचि थी। उन्होंने भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में तैनात क्रिकेट कोच गालिब अंसारी की देखरेख में क्रिकेट की तैयारी शुरू की। जिसके बाद उनका चयन स्पोर्ट हॉस्टल मैनपुरी में हो गया। मैनपुरी से ही कक्षा 9 और 10 की परीक्षा पास की। इसी वर्ष सहारनपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। प्रशांत वीर स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर -19 टीम में प्रतिभा कर चुके हैं। प्रशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह युवराज की तरह भारत के लिए खेलना चाहते हैं।
Leave a comment