मायावती ने विपक्ष और सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- ये पार्टियां संभल में मुस्लिम समुदायों को आपस में लड़वा रही हैं

मायावती ने विपक्ष और सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- ये पार्टियां संभल में मुस्लिम समुदायों को आपस में लड़वा रही हैं

UP News:उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "संसद में विपक्ष देश व जनहित के मुद्दे न उठाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए खासकर सपा व कांग्रेस पार्टी संभल में हुई हिंसा के बहाने मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने की कोशिश में लगी हुई है।

मायवती ने कहा कि उन्हें अन्य मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं, ये पार्टियां संभल में मुस्लिम समुदायों को आपस में लड़वा रही हैं। मुस्लिम समुदाय को भी सतर्क रहना होगा, इससे भी ज्यादा दुख की बाद है कि जिनके वजह से दलित वर्ग के सांसद संसद में पहुंचे हैं वो भी अपने पार्टियों के आकाओं को खुश करने के लिए दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर चुप बैठे हैं।

सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाले जाने पर दी सफाई

इस दौरान सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाले जाने पर मायवती ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाले जाने का कारण समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक की बेटी से उनके बेटे की शादी नहीं है, बल्कि रामपुर में दो बसपा नेताओं के बीच हुई लड़ाई के कारण यह कदम उठाया गया है। मायावती ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि शादी जैसे व्यक्तिगत मामलों का पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

 

Leave a comment