Mathura News: यूपी के मथुरा में 21 अक्टूबर को आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनो के मध्य डाउन PMRG/32335+33560 मालगाड़ी के 12 वैगनों के 20:03 बजे पटरी से उतरने के कारण अप, डाउन और तीसरी लाइन अवरुद्ध हो गई हैं। चौथी लाइन से गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से चालू है। इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। इस अवपथन के कारण आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली क्षेत्र से प्रस्थान करने वाली सभी अप ट्रेनें एवं पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे जाने वाली ट्रेनें रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-सवाई माधोपुर-कोटा और बीना जाने वाली ट्रेनें गाज़ियाबाद –मितावली-आगरा कैंट-बीना मार्ग से डायवर्ट किये जाने की योजना है।
सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गए तथा उनके नेतृत्व में रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है। गाड़ी के डिब्बों को पुनः ट्रैक पर लाने का कार्य प्रगति पर है। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे भी सम्बंधित अधिकारियों के साथ साइट के लिए प्रस्थान कर गए हैं। वृंदावन रोड स्टेशन और अझई स्टेशनों के बीच लोडेड गुड्स मालगाड़ी PMRG के अवपथन से प्रभावित यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर इस प्रकार हैं।
इसको लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
मथुरा-0565-2402008 एवं 0565-2402009, आगरा कैंट-0562-2460048 एवं 0562-2460049, धौलपुर - 0564-2224726, टूंडला-7392959711, इटावा-75250 01249
Leave a comment