
BJP Leader Ravi Shankar Prasad House Fire: देश की राजधानी दिल्ली में आज 14जनवरी की सुबह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद के आधिकारिक निवास पर आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित 21मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर स्थित बीजेपी सांसद के घर के एक कमरे में रखे बेड में अचानक आग लग गई। लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिसके बाद तुरंत दिल्ली फायर सर्विस को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की कम से कम 3गाड़ियां पहुंचीं और आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, दिल्ली फायर सर्विस को शुरुआत में कोठी नंबर 2की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में पता चला कि आग रविशंकर प्रसाद की कोठी नंबर 21में लगी है। आग मुख्य रूप से एक बेडरूम में फैली थी और यह काफी तेजी से बढ़ रही थी। दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया। आग लगने के करीब 30मिनट के भीतर ही इसे पूरी तरह बुझा दिया गया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई। रविशंकर प्रसाद या उनके परिवार के सदस्य उस समय घर पर थे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
दमकल विभाग और पुलिस की टीम आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या अन्य विद्युत खराबी को मुख्य कारण माना जा रहा है, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
Leave a comment