Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन बाइक की टक्कर में 5 की मौत

Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन बाइक की टक्कर में 5 की मौत

Gorakhpur Road Accident: यूपी के गोरखपुर में मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास शुक्रवार की देर रात तीन बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में पिता और दो बेटियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा सहित तीन घायल हैं। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने मृतकों के शव को मोचर्री में रखवा दिया है वहीं घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

मरने वालों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रात (34) और उनकी दो साल की बेटी लाडो तथा एक साल की बेटी परी के अलावा रुस्तमपुर के मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज (28) के रूप में हुई। जबकि हादसे में विक्रात की पत्नी निकिता (30) और पांच साल का बेटा अंगद घायल है। जबकि तीसरे बाइक पर सवार युवक घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। 

आपस में भिड़ीं तीन बाइक

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 12 बजे सूरज और मोनू एक ही बाइक से किसी मुंडन कार्यक्रम से घर लौट रहे थे जबकि विक्रांत बाइक से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल में मांगलिक कार्यक्रम से अपने घर वापस मोहद्दीपुर बिजली कालोनी की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास विक्रांत ने अपनी बाइक मोड़कर कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया उसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार युवक भी इनसे टकराया और वह बाइक लेकर ट्रक से जाकर भिड़ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।

परिजनों ने मचाया कोहराम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक के बाद एक कर पांच को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिवार जनों में कोहराम मच गया है।

Leave a comment