UP News: गाजीपुर में पुरानी रंजिश का खूनी अंजाम, ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी

UP News: गाजीपुर में पुरानी रंजिश का खूनी अंजाम, ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी

Ghazipur Triple Murder: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि हमलावरों ने पहले मारपीट कर हत्या की और फिर शवों को तालाब में फेंक दिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी रेंज वाराणसी खुद मौके पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेलू राय पट्टी गांव में उस समय हड़कंप मच गया । दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष के तीन युवकों में विक्की सिंह, सौरभ सिंह और अंकित सिंह रहे। जबकि दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से तीनों युवकों की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के इरादे से शवों को तालाब में फेंक दिया। पुलिस को अब तक दो युवकों के शव बरामद हो चुके हैं। विक्की सिंह का शव तालाब के किनारे पड़ा मिला, जबकि सौरभ सिंह का शव गोताखोरों की मदद से तालाब से निकाला गया। वहीं तीसरे युवक अंकित सिंह का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है, जिसकी तलाश के लिए तालाब में सर्च ऑपरेशन जारी है।

दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीआईजी रेंज वाराणसी वैभव कृष्णा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिजनों से भी बातचीत की। इस दौरान डीआईजी वाराणसी जोन वैभव कृष्ण ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। धारदार हथियार से युवकों की हत्या की आशंका है। हत्या के बाद शवों को तालाब में फेंका गया। अब तक दो शव रिकवर कर लिए गए हैं। जबकि तीसरे शव की तलाश जारी है। मामले में 12 से 13 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस  

वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली गहमर के सामने एनएच-124सी पर प्रदर्शन भी किया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। बरामद शवों पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

 

Leave a comment