
Ghaziabad Crime: यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में थाने के समाने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मुरादनगर थाने के दो बदमाशों ने गोलियां की बौछार कर दी। वहीं थाने के बाहर गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुककर पुलिसकर्मी बाहर निकले थे। जिसके पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मुरादनगर में हुई सनसनीख़ेज़ वारदात से थे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। फिलहाल परिजन शव रखकर थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।
जान से मारने की दी थी धमकी
घटना पर मृतक पिंटू के पिता रविंद्र शर्मा ने बताया कि हम गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रावली गांव में रहता है। रविंद्र खाद और बीज आदि का व्यापार करते है। रावली मार्ग से अपने बेटे के साथ गांव जा रहे थे। इस दौरान भतीजी को ऑटो से आते देखा तो गाड़ी में बैठने के लिए गाड़ी रोक दी। उसी रास्ते से गांव के मोंटी और अजय नाम के युवक अपनी गाड़ी से आ रहे थे। उन्होंने हमसे गाड़ी हटाने के लिए कहा। हमने कहा कि गाड़ी में परिवार के लोगों को बैठा रहे हैं आप साइड से निकल जाओ। बस इतना कहना था मोंटी और अजय ने न सिर्फ गलत भाषा का प्रयोग किया बल्कि जान से मारने की धमकी देकर गए।
Leave a comment