Road accident in Basti: कंटेनर और कार में जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Road accident in Basti: कंटेनर और कार में जबरदस्त भिड़ंत, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Road accident in Bastiयूपी के बस्ती जिले के अयोध्या हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कंटेनर और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही 3 लोग गंभीर रूप घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।  

जानकारी के अनुसार, यह घटना बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के NH 28 पर हुआ। जहां विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर और कार की आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर में कार सवार 5लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 3लोगगंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम मौके पहुंची। हादसा इतना भयानक था कि कार के उड़े परखच्चेतक उड़ गए।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कंटेनर और कार में हुई आमने-सामने टक्कर

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अभिनंदन और जिलाधिकारी रवीश कुमार भी मौके पर पहुंचे। हादसे पर एसपी ने बताया कि गलत दिशा से आ रही कंटेनर से एक कार की आमने-सामने टक्कर हुई है। हादसे में 5 की मौत हुई है। 3 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईव पर लगे जाम को खाली करवाया गया। फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a comment