UP Assembly Session 2025: ‘2016 में इसके सबसे बड़े होल सेलर को सपा ने लाइसेंस दिया था’ कोडीन कफ सिरप पर बोले सीएम योगी

UP Assembly Session 2025: ‘2016 में इसके सबसे बड़े होल सेलर को सपा ने लाइसेंस दिया था’ कोडीन कफ सिरप पर बोले सीएम योगी

UP Assembly Session 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप मामले पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है। 2016 में इसके सबसे बड़े होल सेलर को सपा ने लाइसेंस दिया था। उन्होंने कहा कि कोडीन कफ सिरप का नकली दवाओं के कारण होने वाली मौतों का मुद्दा था। समय-समय पर विभाग इसे लेकर छापेमारी और कार्रवाई करता रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने कार्रवाई की है और सरकार ने इसके लिए 79 अभियोग अभी तक दर्ज किए हैं। इसमें अभी तक 225 अभियुक्तों को नामजद किया है। अभी तक 78 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं।  STF इसकी जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस लड़ाई को लड़ा है और जीता है। साथ ही सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और चेतावनी देते हुए कहा कि जब इस मामले में बुलडोजर चलेगा, तब चिल्लाना मत।

सपा ने सदन से किया वॉक आउट 

सदन में विपक्षी नेताओं पर निशाना साधाते सीएम योगी ने कहा कि देश में दो 'नमूने' हैं, जिनमें से एक यहां बैठते हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि यहां वाले 'बबुआ' भी जल्द ही इंग्लैंड की सैर सपाटे पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब भी देश में किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा होती है, तो कुछ लोग तुरंत विदेश भाग जाते हैं। सीएम के इस तीखे हमले के बाद सपा ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

 

Leave a comment