
Silver-Gold Price: सोना और चांदी की कीमतों में इस साल काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। साल के आखिरी महीने में उसके असर देखने को मिल रहा है। हर रोज ये दोनों कीमती धातुओं का दाम बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी के दाम एमसीएक्स खुलने के साथ ही 6000 रुपये से ज्यादा बढ़ गया और ये 2,14,471 रुपये के नए हाई पर जा पहुंची।
इसके साथ ही सोना भी कुछ कम नजर नहीं आया और चांदी दाम के साथ चलता नजर आया। वहीं, MCX पर गोल्ड रेट की बात करें तो बाजार खुलने के साथ ही ये 1384 रुपये की उछाल के साथ 1,35,580 रुपये के नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा। ऐसे में रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी की भविष्यवाणी सच होते नजर आ रही है। वे अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में चांदी को अमीर बनने का माध्यम बताते हैं।
चांदी दाम में चौकाने वाली बढ़ोतरी
साल 2025 में सोना और चांदी दोनों के दमों में बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन चांदी के बढ़ते दाम ने लोगों को हैरान कर दिया है और साल के खत्म होते-होते इसकी कीमतों में तेजी बढ़ती जा रही है। सोमवार, 22 दिसंबर को एमसीएक्स पर चांदी खुलने के साथ ही 6032 रुपये प्रति किलो चढ़ गई और 2.14 लाख रुपये के पार चली गई। बीते सप्ताह ही इसने पहली बार 2 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया था और सभी उतार-चढ़ाव के बाद भी इस स्तर पर टिकी हुई है।
सोने ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
सप्ताह के पहले दिन सिर्फ चांदी ही नहीं सोने दाम में उछाल आया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 फरवरी की एक्सपायरी वाला सोना, अपने पिछले बंद की तुलना में 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की बढ़त लेकर खुला इसके कुछ ही मिनटों में सोने के दाम 1384 रुपये या 1.03 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,35,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा, जो इसका अब तक का सबसे हाई लेवल है।
Leave a comment