UP News: बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर ने कार को मारी टक्कर; 4 की मौत

UP News: बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर ने कार को मारी टक्कर; 4  की मौत

Bijnor Road Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हरिद्वार रोड पर एक दर्दनाक और रूह कंपा देने वाला सड़क हादसा हो गया।जहां तेज रफ्तार कार ने हाईवे पर चलते डंपर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग एक दीनी जलसे से वापस लौट रहे थे।

जनपद बिजनौर के हरिद्वार रोड पर नांगल थाना क्षेत्र के जालपुर के पास देर रात यह खौफनाक हादसा हुआ। सराय आलम निवासी कारी इकबाल, जो एक मशहूर आलिम-ए-दीन थे, राहतपुर खुर्द गांव में मदरसे के जलसे में दीनी तालीम देने गए थे। जलसा खत्म होने के बाद अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन अपनी कार से कारी इकबाल को उनके घर छोड़ने की पेशकश की और चारों एक ही कार में सवार होकर सराय आलम के लिए निकल पड़े।

गांव से करीब छह किलोमीटर पहले ही तेज रफ्तार कार आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी शदीद थी कि कार बुरी तरह डैमेज हो गई। लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त कार के एयरबैग नहीं खुले, जिससे सभी के सिर में गंभीर चोटें आईं और चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इलाके में पसरा मातम

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इत्तिला दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद डंपर में फंसी कार को बाहर निकलवाया। कार के गेट काटकर चारों शवों को बाहर निकाला गया और मोर्चरी भिजवाया गया। हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।ग्रामीणों के मुताबिक, मृतकों में से तीन एक ही गांव के रहने वाले थे। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

 

Leave a comment