
बीते 8 जनवरी को ईरान में यूक्रेन के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का आखिरकार खुलासा हो गया, जब ईरान ने खुद यूक्रेनी विमान को मार गिराने की बात कबूली।
ईरान ने माना कि उसने गलती से यूक्रेन के विमान को मार गिराया था। साथ ही ईरान ने अमेरिका पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि अमेरिकी हमले की वजह से यह मानवीय भूल हुई।
सैन्य बयान का हवाला देते हुए कहा, "अनजाने में" देश ने बुधवार तड़के एक यूक्रेनी एयरलाइंस के यात्री विमान को मार गिराया। स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह यह बयान आया। इस बड़ी विमान दुर्घटना में सभी 176लोगों की मौत हो गई थी।
ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए "गहरा अफसोस, माफी और शोक" व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक दुखद दिन।" सशस्त्र बलों द्वारा आंतरिक जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष : अमेरिका के एडवेंचरिज्म के कारण हुई इस मानवीय भूल ने तबाही मचाई। हमारा गहरा अफसोस, हमारे लोगों, सभी पीड़ितों के परिवारों और अन्य प्रभावित राष्ट्रों के लिए हमारा गहरा पछतावा, माफी और संवेदना है।

Leave a comment