
नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूसी हमले का आज दसवां दिन है। राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए रूस ने हमलों को और तेज कर दिया है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो चुकी है। जंग के दौरान दोनों देशों के बीच शांति को लेकर बातचीत भी जारी है। दूसरे दौर की बातचीत में दोनों देशों ने मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमति बनी थी। इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि हमने युद्ध के दौरान 10 हजार रूसी सैनिकों को या तो मार गिराया या फिर पकड़ लिया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया कि अब सेना के साथ आम लोग जंग में शामिल हो चुके है। जेलेंस्की ने ताजा हालात को लेकर अलबानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा से फोन पर बात की है। जेलेंस्की ने इस संबंध में बताया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में मिलकर काम करने पर चर्चा हुई। हमने इस मुश्किल समय में अलबानिया की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की है।
अबतक यूद्ध में यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि रूसी हमले में 2,000 से ज्यादा लोग मारे गए। इसके साथ ही परिवहन सुविधाओं, अस्पतालों, किंडरगार्टन स्कूलों और घरों सहित सैकड़ों इमारतों को नष्ट कर दिया है। बच्चे, महिलाएं और रक्षा बल हर घंटे अपनी जान गंवा रहे हैं।
Leave a comment