
बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन करना अब महंगे हो गए हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अभिषेक के लिए लगने वाले दान की राशि में बढ़ोतरी की गई है।
महारुद्राभिषेक के लिए अब मंदिर प्रबंध समिति को 15,000रुपए दान राशि चुकानी होगी। इसके पहले 11,000रुपए दान देना होता था। मंदिर प्रबंध समिति ने महामृत्युंजय पाठ का दान यथावत 15,000रुपए ही रखा है। इसी के साथ सामान्य पूजा, शिव महिम्न पाठ, शिव महिम्न स्तोत्र एवं रूद्र पाठ आदि में दोगुनी वृद्धि किए जाने का निर्णय लिया गया है। नई राशि 05दिसम्बर से लागू कर दी गई है।
प्रबंध समिति के प्रशासक एसएस रावत ने बताया कि मंदिर में पूजन के लिए समिति द्वारा लिए जाने वाले दान में 16 साल बाद बढ़ोतरी की गई है। समिति ने मंदिर की बढ़ती व्यवस्था और विकास को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया है। इससे मंदिर के विकास में श्रद्धालुओं का सहयोग बढ़ेगा। श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं जुटाई जा सकेंगी।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की 10अक्टूबर को हुई बैठक में सभी तरह के पूजन के लिए लगने वाली राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया था। नई दान राशि गुरुवार बीते से लागू कर दी गई है। इसके पहले 24दिसंबर 2003को हुई मंदिर समिति की बैठक में दरें बढ़ाई गई थीं। वह दरें बुधवार तक लागू थीं।
Leave a comment