Typhoon Chaba: चीन में चाबा का कहर, साउथ चाइना सी शिपव्रेक के बाद मिले 12 शव

Typhoon Chaba: चीन में चाबा का कहर, साउथ चाइना सी शिपव्रेक के बाद मिले 12 शव

नई दिल्लीटाइफून चाबाचीन में भारी तबाही मचा रहा है। वहीं चीनी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सप्ताहांत में दक्षिण चीन सागर में एक जहाज के मलबे के बाद बारह शव मिले हैं।जिसमें दो दर्जन से अधिक चालक दल के सदस्य लापता हो गए थे। यह हादसा हांगकांग के दक्षिण-पश्चिम में 160 समुद्री मील (296 किलोमीटर) की दूरी पर एक इंजीनियरिंग पोत के भारी नुकसान के बाद हुई और एक आंधी के दौरान दो टुकड़ों में टूट गई।

आपको बता दे कि, यांगजियांग शहर के पास चाबा तूफान से बचाव करते समय इसकी लंगर की चेन टूटने और मॉनिटरिंग सिस्टम से क्रेन को खतरे में पाया गया था यह जानकारी प्रांतीय समुद्री खोज और बचाव केंद्र ने दी। केंद्र ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि क्रेन डूबने वाली जगह से लगभग 50समुद्री मील साउथ वेस्ट में 12लोगों के शव मिले है। जिसके बाद उससे जुड़े विभाग शवों की पहचान कर रही है।

वहीं बचे हुए लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है। इस साल के तीसरे तूफान चाबा ने शनिवार को ग्वांगडोंग के माओमिंग शहर के तटीय इलाके में दस्तक दी जिसके बाद लापता लोगों की तलाश के लिए 246 जहाजों, 6 विमानों और 498 मछली पकड़ने वाली नौकाओं को लगाया गया है यह जानकारी चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट ने दी।

Leave a comment