
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ऑफिस में ही राते गुजार रहे है। ऐसा हम नहीं बल्कि वो खुद कह रहे है। मस्क ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में बताया कि वे सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर हेडक्वार्टर में ही सो रहे है। उनका ये ट्वीट उन खबरों के बाद सामने आया है, जिनमें कहा गया कि ट्विटर कर्मी नए बॉस के खौफ के चलते ऑफिस में ही सोने को मजबूर है।
MUSK इसलिए ऑफिस में सो रहे है
बता दें कि ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही एलन मस्क इसे नया रूप देने के लिए एक के बाद एक बदलावों को लेकर चर्चा में है। उनके कुछ फैसलों की आलोचनाएं भी हुई। ऐसी खबरें आई थी कि मस्क के ऑपरेशन क्लीन से बचने के लिए कपंनी के कर्मचारी रात में ऑफिस मे ही सो रहे है। लेकिन कर्मचारियों की बात तो छोड़िए अब ट्विटर के बॉस ने भी कबूल किया है कि वो खुद ऑफिस में रातें गुजार रहे है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंनेन्हों अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं ट्विटर हेडक्वार्टर में सो रहा हूं, जब तक कि कंपनी में सब-कुछ ठीक नहीं हो जाता।' हालांकि, इस ट्वीट को बाद में डिलीट भी कर दिया गया।
टेकओवर के बाद Viral हुई थीं तस्वीर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क (Elon Musk Twitter) ने एक के बाद एक बड़ी छंटनी (Layoff) की और इस बीच जो कर्मचारी कंपनी में बचे उन्हें वर्क डेडलाइन दे दी। सोशल मीडिया कंपनी के टेकओवर के हफ्तेभर बाद ही एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें कथित तौर पर एक ट्विटर अधिकारी को ऑफिस में ही स्लीपिंग बैग में सोता हुआ दिखाया गया था। हालांकि, ये फोटो कब और ट्विटर के किस ऑफिस का था ये कहना मुश्किल है।
Leave a comment