एलन मस्क का नया फरमान, अब ब्लू टिक वाले यूजर्स पढ़ पाएंगे ट्विटर पर TWEET!

एलन मस्क का नया फरमान, अब ब्लू टिक वाले यूजर्स पढ़ पाएंगे ट्विटर पर TWEET!

Twiter: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ऐप को इस्तेमाल करने वालों के लिए एक नया फरमान जारी गया है। इसके तहत फ्री में ट्विटर ज करने वालों लोगों के ट्विट को सीमित कर दिया है। यानी जिन लोगों ने ब्लू टिक नहीं खरीदा है उनको आगे अब सीमित ही ट्विट नजर आएंगे। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने ट्विट कर दी है।

मस्क ने पहले एक ट्वीट में लिखा कि पेड यानि ब्लू टिक यूजर्स एक दिन में 6000पोस्ट पढ़ पाएंगे। इसी तरह अनवेरीफाइड अकाउंट 600और नए अनवेरीफाइड यूजर्स जिन्हें 30दिन से कम हुए हैं, वे केवल 300पोस्ट ही पढ़ पाएंगे।

इस ट्वीट के कुछ देर बाद मस्क ने कहा कि पोस्ट पढ़ने की लिमिट जल्द बढ़कर ब्लू टिक यूजर्स के लिए 8,000, अनवेरीफाइड अकाउंट के लिए 800 और नए अनवेरीफाइड यूजर्स के लिए 400 होने वाली है।

 ध्यान दें, ये लिमिट उन लोगों के लिए है जिनका ट्विटर पर अकाउंट होगा। ऐसे लोग जिनका अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वे प्लेटफार्म से जुड़ा कुछ भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

Leave a comment