दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

Disha Parmar Baby Girl: टीवी की दुनिया के जाने माने कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, दिशा परमार मां बन गईं हैं। और उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। दिशा ने बेटी को जन्म गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन दिया। ये खबर कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके बाद कपल को बधाईयों का तांता लग गया। हर कोई दिशा और राहुल को बधाई दे रहा है। उनके फैंस भी कपल पर खूब प्यार लूटा रहे हैं।

कपल ने अपने ज्वाइंट इंस्टाग्राम अकांउट से इस खुशखबरी को बताते हुए लिखा, ‘हमें बेबी गर्ल का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मम्मी और बेटी दोनों स्वास्थ्य हैं और बिल्कुल ठीक हैं। हम खुश हैं। कृपया बेबी को आशीर्वाद दें।’ पोस्ट में कपल ने बाल गणेश की क्यूट फोटो भी शेयर की है।

फैंस ने लुटाया प्यार

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आपकी बेटी को ढेर सारा प्यार और बहुत सारा आशीर्वाद"। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "माशाअल्लाह, आपकी बेटी स्वस्थ रहे और छोटी दिशा को हमारा ढेर सारा प्यार।" फैंस के अलावा राहुल वैद्य के दोस्त भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

टीवी जगत के सेलेब ने दी बधाई

साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने बधाई देते हुए लिखा, "ओह माय गॉड, आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं"। बिग बॉस 13 में दिखीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शेफाली बग्गा ने लिखा, "बहुत-बहुत बधाई, तुम्हारे घर पर गणेश जी के साथ-साथ लक्ष्मी भी आई हैं"। इसके अलावा नकुल मेहता, राजीव अदातिया, रियाज सहित कई सितारों ने इस कपल को नन्हें मेहमान के आने पर बधाई दी। बताते चलें, राहुल और दिशा ने 16जुलाई, 2021को शादी रचाई थी। दोनों ने 18मई, 2023को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंमेंट कर फैंस को गुड न्यूज दी थी। अब इस कपल के घर लक्ष्मी ने जन्म लिया है।

Leave a comment