TURKIYE: नया नाम और नई पहचान के साथ अब नई शुरुआत करेगा तुर्की

TURKIYE: नया नाम  और नई पहचान के साथ अब नई शुरुआत करेगा तुर्की

नई दिल्लीतुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र भेजकर औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि उनके देश को 'तुर्किये' कहा जाए। तुर्की ने अपना नाम बदल लिया है। अब दुनिया संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में तुर्की को तुर्किये के नाम से जाना जाएगा। वैश्विक संस्था ने नाम बदलने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन तुर्की को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाना चाहते हैं।

पिछले साल ही राष्ट्रपति एर्दोआन ने तुर्की संस्कृति को ध्यान में रखकर तुर्की की जगह तुर्कियेके इस्तेमाल का आदेश दे दिया था। इस आदेश के मुताबिक विदेश में एक्सपोर्ट किए जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर ‘मेड इन तुर्की’ के बजाय ‘मेड इन तुर्किये’ का इस्तेमाल किया जाएगा। तुर्की के सभी मंत्रालयों ने आधिकारिक दस्तावेजों में “तुर्किये“ लिखना भी शुरू कर दिया था। इस साल की शुरुआत से ही सरकार ने नाम अंग्रेजी में बदलने के लिए लगातार प्रचार भी किया। टूरिज्म प्रमोशन वीडियो में तुर्की को “हैलो तुर्किये“ कह रहे थे।

सरकार दुनिया में तुर्किये को ब्रांड नेम बनाना चाहती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि टर्की या तुर्की शब्द वहां की भाषा के मुताबिक निगेटिव माना जाता है। इसी वजह से यहां के नागरिक 1923 में तुर्की की स्वतंत्रता की घोषणा के बाद से ही इसे ’तुर्किये’ बोलते आ रहे हैं। एर्दोआन लंबे अरसे से इंटरनेशनल लेवल पर “तुर्किये“ (उच्चारण है: तूर-की-याय) को मान्यता दिलवाने की कोशिश कर रहे थे। UN के मान्यता देने के बाद ये कोशिश अब कामयाबी में तब्दील हो गई है।

Leave a comment