तुर्की ने कहा नए अभियान की कोई जरूरत नहीं

तुर्की ने कहा नए अभियान की कोई जरूरत नहीं

तुर्की  ने कहा है कि उत्तरी सीरिया में जिस इलाके पर उसका नियंत्रण है, कि सीरिया  में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ नए अभियान चलाने की अब कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अमेरिका ने उसे सूचित किया है कि सीमाई क्षेत्रों से कुर्द लड़ाकों के लौटने का काम पूरा हो चुका है।

गौरतलब है कि अमेरिका के जरिए हुए एक समझौते में प्रस्तावित सुरक्षित क्षेत्र से कुर्द लड़ाकों के हटने के लिए 120 घंटे की समयसीमा तय की गई थी। यह समयसीमा अब खत्म हो चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि 'तुर्की कभी भी अपनी सीमाओं के दक्षिण में आतंकवादी कॉरिडोर का निर्माण नहीं होने देगा और पूरे दृढ़ता के साथ आतंकवाद से हमारी लड़ाई जारी रहेगी।'

आपको बता दें कि सीरिया से अमेरिकी सेना के हटते ही तुर्की लगातार सीरिया में हमला कर रहा था और कुर्दिश लड़ाकों को निशाना बना रहा था गौरतलब है कि बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का ऐलान किया था सीरिया के कुछ क्षेत्रों से अमेरिकी सेना वापस आने लगी और तुरंत सीरिया की सेना ने वहां मौजूद कुर्दिश के लड़ाकों पर हमला बोलना शुरू कर दिया

Leave a comment