Turkey Earthquake: रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बना मुसीबत, बिजली और तेल की सप्लाई प्रभावित

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 8000 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है। मलबा बन चुकी इमारतों के ढ़ेर से इंसानों को ढूढ़ने के लिए दिनरात रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन, खराब मौसम बचाव अभियान में परेशानियां खड़ी कर रहा है। आपदाग्रस्त देश में खराब मौसम और कड़ाके की ठंड के बीच कई हिस्सों में बिजली और तेल की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।
तुर्की में इन दिनों भीषण ठंड और बारिश का दौर जारी है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन को सामान्य रूप से चलाना बेहद मुश्किल भरा है। वहीं ये स्थिति उन पीड़ित लोगों के लिए बेहद खराब है, जिन्होंने आपदा में अपने घर गंवा दिए हैं। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर बिजली और तेल की भी किल्लत है। प्रभावित क्षेत्रों में बचावकर्मी रात-दिन बचावकार्यों में जुटे हैं।
तुर्की के राष्ट्रपति तईप एर्दोगन ने भी कहा था कि खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन और ज्यादा दिक्कतभरा होता जा रहा है। हालांकि, कड़ाके की ठंड में भी सभी लोग मदद करने में जुटे हैं। बचावकर्मियों के साथ-साथ आमजन भी अपनों की तलाश में जुटे हुए हैं। तुर्की में चारों तरफ तबाही का मंजर हैं।
तुर्की में 3 महीने तक इमरजेंसी
तुर्की में सरकार ने महीने तक इमरजेंसी का ऐलान किया गया है। यहां सभी स्कूलों को 13 फरवरी तक बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने बताया कि अब तक 70 देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन मदद के लिए आगे आए हैं।
Leave a comment