
2 innocent people were taken out alive in 5 days: तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप में मरने वालों की संख्या 24 हजार के पार हो गया है। वहीं हजारों की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं मृतकों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है। अब ये आंकड़ा कहां जाकर रूकेगा इसक बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन तुर्की की मदद के लिए काफी देशो ने हाथ बढ़ाया है। इसमे भारत का नाम भी शामिल है।
भारत की 8 NDRFकी टीमें पहुंची तुर्की
बता दें कि अब तक भारत से तुर्की के लिए 8 एनडीआरएफ की टीमें भेज दी गई है और हालात नहीं संभले तो और भी टीमों को भेजा जा सकता है। वहीं भारत ने जरूरी मेडिकल सेवा भी भिजवाई है। इसके अलावा विश्व बैंक ने तुर्की की मदद के लिए 1.79 डॉलर देने का दावा भी किया है।
5 दिन में 2 मासूमों को निकाला जिंदा
दरअसल तुर्की और सीरिया में आए भूकंप को 5 दिन हो चुके है लेकिन अब भी मलबे से लोगों को निकाला जा रहा हैष इस बीच तुर्की के मारस में राहत अभियान के दौरान चमत्कार देखने को मिला। यहां मलबे में बदली एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से 5दिन से दबे 3में से 2बच्चों को जीवित बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा तबाही शहर मारस में हुई है।
मौत का आंकड़ा 24 हजार के पार
बता दें कि दोनों देशों में मिलाकर अब तक 24हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मलबा हटाने का काम अब भी जारी है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन के आगे बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों की तादाद में भी इजाफा होता जा रहा है। वहीं हजारों लोग भूकंप प्रभावित इलाकों में अस्पताल में भर्ती हैं।
Leave a comment