Earthquake in Turkey: तुर्की में 7.8 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 15 लोगों की गई जान

Earthquake in Turkey: तुर्की में 7.8  तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 15 लोगों की गई जान

Turkey Earthquake: तुर्की में सोमवार सुबह भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए। 7.8 तीव्रता वाले भूकंप से दक्षिण पूर्व तुर्की में भारी नुकसान हुआ है। आपदा के चलते वहां कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं जबकि अब तक 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं सीरिया में भी भूकंप ने तबाही मचाई है।

तुर्की के स्थानीय समय के अनुसार, भूकंप सुबह 04:17 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों में कई इमारतें ढह गईं। वहीं इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

लेबनान और सीरिया में भी हिली धरती

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है।भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे। राष्ट्रपति इरदुगान ने लोगों से अपील की कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया में भी महसूस किए गए। सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में कई इमारतें गिर गईं। दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए। लेबनान में करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर लोग लगातार भूकंप की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।

 

Leave a comment