Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में फंसे 10 भारतीय लोग, विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान

Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में फंसे 10 भारतीय लोग, विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है। तुर्की देश में लगभग 100 सालों बाद इतना विनाशकारी भूकंप आया, जिसमें हज़ारों लोगों की मौत हो गई। भयंकर आपदा से प्रभावित तुर्की में 10 भारतीय लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है। वहीं एक भारतीय लापता है।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, तुर्की में भारतीय अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं। सरकार तुर्की में लापता भारतीय के परिवार के सदस्यों के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि तुर्की में करीब 3 हजार भारतीय हैं। आपको बता दें कि भारत चार सैन्य परिवहन विमानों में तुर्की को राहत सामग्री भेज चुका है।

आपको बता दें कि सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की वजह से 15,000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। दोनों देशों में मलबे का ढेर बन चुकी इमारतों से अभी भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन भी चल रहा है। इन दोनों देशों से ह्रदयविदारक तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

भारत ने भेजी मदद

भारत की तरफ से तुर्की भेजे गए चार विमानों में से दो में एनडीआरएफ की टीमें हैं और दो सी-17 में मेडिकल टीमें हैं।चिकित्सा आपूर्ति और उपकरणों के साथ एक सी-130 विमान भी सीरिया भेजा है। टीमों के पास 15 दिनों के ऑपरेशन के लिए राशन और टेंट मौजूद है।

इन टीमों में सात वाहन, चार स्निफर डॉग, पांच महिलाओं सहित 107 बचावकर्ता थे, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के ऑपरेशन के लिए पहली बार गए हैं। एक तीसरी टीम की आवश्यकता थी, इसे बुधवार को वाराणसी से एयरलिफ्ट किया गया। इस टीम में 51 बचावकर्मी और चार वाहन हैं।

Leave a comment