पहले ही 'दोस्ताना' संबंध वाले देशों से पाकिस्तान... तुर्की ने एक बार फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

पहले ही 'दोस्ताना' संबंध वाले देशों से पाकिस्तान... तुर्की ने एक बार फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

नई दिल्ली: पाकिस्तान का सच्चा मित्र तुर्की ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। यूक्रेन से लेकर आर्मीनिया तक तबाही मचाने वाले बायरकतार हमलावर ड्रोन बनाने वाली कंपनी के सीईओ हालुक बायरकतार ने ऐलान किया है कि वो दक्षिण एशिया में भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान को ये किलर ड्रोन देंगे। वहीं हालुक बायरकतार के इस बयान के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएँदे रहे है।

बता दें कि, देश में ड्रोन क्रांति के 'जनक' माने जाते हैं। तुर्की के बायरकतार ड्रोन की दुनिया में इतनी डिमांड है कि इसकी 3 साल की वेटिंग हो गई है। वहीं हालुक बायरकतार ने एक इंटरव्यू में कहा कि टीबी 2 जैसे विमान जमीनी युद्ध के साथ नौसैनिक युद्ध में बहुत कारगर है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हथियारों से लैस ड्रोन विमान भविष्य में होने वाली हर जंग में बहुत भूमिका निभाएंगे। इसमें ताइवान स्‍ट्रेट में चीन और ताइवान के बीच संभावित जंग भी शामिल है। आगे हालुक कहते है कि अब यह सवाल ही नहीं उठता है कि कोई भी युद्ध बिना ड्रोन विमान के हो। उन्‍होंने दावा किया कि जो देश अब ड्रोन तकनीक में महारत हासिल नहीं करेगा, वह भविष्‍य में होने वाली जंग में हार जाएगा।

वहीं इसके अलावा बायरकतार ने कहा कि अकिंसी टाइप के नए ड्रोन में एंटी शिप क्रूज मिसाइलों को भी लागया जा रहा है। इसके बाद हालुक से पुछा गया कि क्या आप भारत को ड्रोन विमान बेचेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी का सिद्धांत है कि हम युद्ध से नहीं कमाते है या संघर्ष में शामिल दोनों ही पक्षों को हथियार नहीं बेचते है। हालुक ने कहा कि हमने पहले ही 'दोस्‍ताना' संबंध वाले देशों जैसे पाकिस्‍तान, अजरबैजान, यूक्रेन को यह ड्रोन बेचा है। इस तरफ उन्‍होंने साफ कर दिया कि भारत के साथ उनके दोस्‍ताना संबंध नहीं हैं। तुर्की ने पाकिस्‍तान को अपना सबसे घातक ड्रोन दिया है।

Leave a comment