
गाजियांटेप: तुर्की के गाजियांटेप में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि इस सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिए है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना तुर्की के गाजियांटेप की बताया जा रही है। जहां एक यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दरअसल दुर्घटना में पत्रकारों को ले जा रही एक बस को एक यात्रियों से भरी बस ने टक्कर मार दी। जिसके बाद से घटना हुई घटना में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। मरने वालों में इमरजेंसी वर्कर्स और कुछ पत्रकार शामिल हैं। मृतकों में तीन दमकलकर्मी, दो इमरजेंसी वर्कर्स और दो पत्रकार शामिल हैं।
वहीं इस घटना की जानकारी गाजियांटेप के दक्षिण-पूर्वी प्रांत के क्षेत्रीय गवर्नर दावुत गुल ने दी। गवर्नर ने बताया कि घटना 10:45 बजे हुई। मरने वालों में इमरजेंसी वर्कर्स और कुछ पत्रकार शामिल हैं। मृतकों में तीन दमकलकर्मी, दो इमरजेंसी वर्कर्स और दो पत्रकार शामिल हैं। वहीं कुल 16 लोगों की मौत हो गई हबै। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए है। फिलहाल मृतक की पहचान की कोई खबरें सामने नहीं आई है।
Leave a comment