
नई दिल्ली: तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में एक बार फिर से एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से शीजान और एक्ट्रेस के परिवार के बीच इल्जामों का सिलसिला जारी है। शीजान ने घरवालों ने एक्ट्रेस की मां के बारे में कहा था कि तुनिशा पर उसकी मां ने रोक लगा रखी थी वह एक-एक पैसों की मोहताज थी जिसके जवाब में तुनिशा की मां ने एक्ट्रेस की मैसेज पर बात हुई और वॉइस मैसेज भी सुनाया जिससे सुनने के बाद लगा कि तुनिशा पर कोई रोक नहीं थी।
दरअसल तुनिशा की मां ने बताया कि उनके ऊपर अपनी बेटी को कंट्रोल करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन ये सच नहीं है। वो अपनी बेटी से बेहद प्यार करती थीं। इसे साबित करने के लिए उन्होंने बेटी तुनिशा का एक वॉइस मैसेज भी सुनाया। वनिता शर्मा के मुताबिक, ये मैसेज 21 दिसंबर 2022 का है, जब उन्होंने बेटी तुनिशा के पेट डॉग नॉडी को पहली बार अपनी गोद में उठाकर अपना फोटो उन्हें भेजा था तब एक्ट्रेस बेहद खुश हो गई थीं। उन्होंने इसके बदले मां को वॉइस मैसेज भेजा था, जिसमें वो बोल रही हैं- 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं। आप मेरे लिए जो भी कर जाते हो ना, मैं आपको बता नहीं सकती, मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे जानू. मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगी, फिर आपके साथ सोऊंगी।'
वहीं वनिता ने एक बार फिर लव जिहाद को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से तुनिशा उर्दू सीखने और बोलने लगी थी। वो हिजाब भी घर ले आई थी। पूछने पर उसने कहा था कि उसे हिजाब पहनना अच्छा लगता है। वहीं तुनिशा में दो महीने से बदलाव हो रहे थे। वो घर में भी उर्दू बोलने लगी थी। उसने मुझे कहा था कि शीजान ने उसे शादी का वादा किया है। ब्रेकअप के बाद शीजान की गर्लफ्रेंड की चैट पढ़ने के बाद वो परेशान हो गई थी।
इसके अलावा वनिता शर्मा ने कहा कि तीन महीने में मैंने तुनिशा को तीन लाख रुपये दिए थे। उसने कहां खर्च किए मुझे समझ नहीं आ रहा। तुनिशा शीजान को नशे के लिए पैसे देती थी। उसके घरवालों के बर्थडे मनाती थी। मेरी गाड़ी से उसे पिक और ड्रॉप करने जाती थी। उसने अपने दोस्तों से भी शीजान और उसके परिवार की वजह से पैसे उधार लेने शुरू कर दिए थे। मेरी बेटी एकदम बदल गई थी।
Leave a comment