
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस की पूछताछ जारी हैं। रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। दूसरी और शीजान की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई है जिसके बाद शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां इनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया हैं। वहीं कोर्ट में पुलिस ने शीजान को लेकर कहा कि वह फोन के पासवर्ड नहीं बताया रहा हैं जिसमें वकीन ने सफाई दी हैं।
दरअसल मुंबई पुलिस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान को न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया हैं। वहीं आज शीजान को कोर्ट में पेश किया और पुलिस ने कहा है कि शीजान खान उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। पूछताछ में जो भी सावल शीजान से किया जा रहा है, उसका वह ठीक तरह से जवाब नहीं दे रहे। पुलिस ने कोर्ट में कहा की शीजान खान, अपने गूगल और मेल आईडी का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं। शीजान का कहना है कि उसे पासवर्ड याद नहीं है। वहीं स बात पर पुलिस विश्वास नहीं कर रही।
वहीं इसपर शीजान के वकील ने दलील दी कि शीजान का फोन पुलिस के पास ही है और उसके लिए शीजान की कस्टडी की जरूरत नहीं है। शीजान के वकील ने यह भी कहा की पासवर्ड किसी भी एक्सपर्ट के जरिए क्रेक किया जा सकता है, फिर पुलिस लगातार उनसे पासवर्ड क्यों मांग रही है। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वह और एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में रह रहे थे। पूछताछ में पता चला कि दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे और उनकी उम्र में बड़ा अंतर था। इसी वजह से शीजान ने तुनिषा शर्मा से ब्रेकअप कर लिया,लेकिन पुलिस, शीजान मोहम्मद खान की तरफ से बताई गई इस बात पर यकीन नहीं कर रही है।
वहीं परिजनों ने बताया कि शीजान ने तुनिषा से उसकी मौत के करीब 15 दिन पहले ब्रेकअप किया था। बीते 16 दिसंबर को इसी वजह से तुनिषा को एंजायटी अटैक भी आ गया था फिर तुनिषा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अस्पताल में तुनिषा ने अपनी मां को बताया था कि शीजान ने उसको धोखा दिया है।
Leave a comment