
पीएम नरेंद्र मोदी के न्योते पर राष्ट्रपति ट्रंप पत्नी के साथ 24 फरवरी को भारत आएंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ये ट्रंप का पहला भारत दौरा है।
ये दौरा दोनों नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर देगा। मंत्रालय ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी ‘विश्वास, साझा मूल्यों, आपसी सम्मान एवं समझ’ पर आधारित है। मोदी और ट्रंप के नेतृत्व में ये संबंध और मजबूत हुए हैं। उनके नेतृत्व में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, क्षेत्रीय एवं वैश्विक और आतंकरोधी मामलों पर तालमेल बढ़ा है। गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए ट्रंप को आमंत्रित किया था लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति व्यस्त होने के कारण समारोह में नहीं आ पाए थे। बता दें कि ट्रंप से पहले उनके पूर्ववर्ती अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी दो बार 2010 और 2015 में भारत दौरे पर आए थे।उस दौरान भारत-अमेरिका के बीच कई अहम कारोबारी समझौते हुए थे।

Leave a comment