
नई दिल्ली: जहां देश में चुनावों का दौर जारी है वहीं अमेरिका में भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषण हो रही है। इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव लड़ने का ऐलान किय़ा है। बता दें कि अगले साल यानी 2024 में दुनिया की ताकतवरों में गिनती होने वाले अमेरिका देश में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लड़ने का फैसला किया है।
पहले ही किया था इशारा
इसकी जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रम्प ने दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए मैं आज अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं। बता दें कि इस बात की जानकारी डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ही दे दी थी दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार ने बताया था कि ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़के को लेकर आधिकारिक तौर पर 15 नवंबर को ऐलान करेंगे।
तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले ट्रंप ने 2016 में जीत हासिल की थी और अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 2020 में भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी। उन्हें जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब 2024 में भी ताल ठोंकेंगे।
Leave a comment