ट्रंप ने फोड़ा भारत पर 25% टैरिफ बम, भारत सरकार ने भी बड़े कदम उठाने के दिए संकेत!

ट्रंप ने फोड़ा भारत पर 25% टैरिफ बम, भारत सरकार ने भी बड़े कदम उठाने के दिए संकेत!

America 25% Tarrif on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सामानों पर 1अगस्त से 25%टैरिफ और रूस से तेल व सैन्य उपकरण खरीद के लिए ‘जुर्माना’ लगाने की घोषणा कर हलचल मचा दी है। यह ऐलान ऐसे समय में आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत चल रही है। ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों को ‘कठिन और अप्रिय’ करार देते हुए सोशल मीडिया पर तंज कसा, हालांकि भारत को ‘मित्र’ भी बताया। भारत के रूस से बढ़ते व्यापार, खासकर कच्चे तेल के आयात (0.2%से बढ़कर 35-40%) और सैन्य खरीद को ट्रंप ने निशाने पर लिया। यह कदम भारत पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर तब जब भारत ने हाल ही में यूके, जापान और ईयू के साथ व्यापारिक समझौते किए हैं।

केंद्र सरकार का संयमित जवाब

केंद्र सरकार ने ट्रंप के इस ऐलान पर संयमित रुख अपनाते हुए कहा कि वह इस कदम के प्रभावों का गहन अध्ययन कर रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अपने बयान में जोर दिया कि भारत अमेरिका के साथ निष्पक्ष और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने हाल ही में यूके के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौते का हवाला देते हुए कहा कि सरकार किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। भारत ने साफ किया कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

आने वाले दिन होंगे अहम

ट्रंप का यह ऐलान तब आया है, जब 25अगस्त से एक अमेरिकी व्यापारिक दल भारत दौरे पर आने वाला है। भारत के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि रूस से ऊर्जा और रक्षा खरीद उसकी रणनीतिक जरूरतें हैं। ट्रंप के ‘जुर्माना’ और टैरिफ से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है। केंद्र सरकार अब इस मसले पर सावधानीपूर्वक कदम उठा रही है, ताकि राष्ट्रीय हितों की रक्षा हो और व्यापारिक रिश्ते भी संतुलित रहें।

Leave a comment