Vande Bharat Train: देश में पहली 20 कोच वाली ट्रेन का ट्रायल कल, 130 की होगी रफ्तार

Vande Bharat Train: देश में पहली 20 कोच वाली ट्रेन का ट्रायल कल, 130 की होगी रफ्तार

20 Coach Vande Bharat Train Trail: नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार रहा है। इस लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम होने वाला है। भारतीय रेलवे जल्द ही 20 कोच वाले वंदे ट्रेन चलाने की घोषणा कर सकती है। इसी को लेकर कल भारतीय रेलवे ट्रायल करनेजा रही है। भारत की आर्थिक राजधानी मुबंई से अहमदाबाद तक ये ट्रेन चलाने की योजना है। वर्तमान में इस रुट पर 16-16 कोच वाली दो वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पिछले कुछ सालों में देश के कई हिस्सों में वंदे भारत ट्रेन चलाई हैं। बड़े शहरों के बीच 16 कोच और छोटे शहरों के बीच 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं। वंदे भारत ट्रेन को सभी सुविधाओं को देखते हुए बनाया गया है।

20 कोच के साथ पहला ट्रायल कल

भारतीय रेलवे पहली बार 20 कोच के साथ वंदे भारत का ट्रायल करने जा रही है। यह ट्रेन सुबह 7 बजे अहमदाबाद से वडोदरा और सुरत से होते हुए दोपहर 12:30 बजे मुबंई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन की स्पीड 130 किमी तय की गई  है। गौरतलब है कि इस रुट पर अभी 16-16 कोच वाले दो वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। रेलवे के अनुसार, दोनों ही ट्रेनों में फूल ऑक्यूपेंसी देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि सरपकार कोच बढ़ाने पर विचार कर रही है। हालांकि, जरुरी नहीं है कि कल ही ये ट्रायल हो। मिली जानकारी के अनुसार मौसम को देखते हुए ट्रायल किया जाएगा। संबंधित रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे रुट का करीब 50 फीसदी हिस्सा यानी 792 रूट किमी पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र में है। इस पूरे हिस्से में कैटल फेंसिंग और वॉल फेंसिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। 

मिशन रफ्तार का हिस्सा है ये ट्रायल

मुबंई से दिल्ली तक ट्रेन के माध्यम से जल्दी पहुंचने के लिए सरकार ने पांच साल पहले मिशन रफ्तार चलाया था। इसके तहत सरकार मुबंई से दिल्ली के बीच 160 की रफ्तार से ट्रेन चलाना चाहती थी। 1,478 रूट किमी और 8 हजार करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट से जुड़े काम पूरे हो चुके हैं। मिशन से जुड़े अधिकारी की मानें, तो पहले 130 किमी के ट्रायल होंगे, इसके बाद कई चरणों में और अलग-अलग सेक्शन में 160 किमी के साथ ट्रायल होंगे।

Leave a comment