
जून महीना में सड़ी गर्मी का एहसास होने लगते है वहीं कही ठंडी जगह की तलाश करने लगते है ताकि गर्मी से कुछ दिनों के लिए आराम मिले। वहीं लोग भारत से बाहर जगहों को देखते है लेकिन भारत में ही कई एसी जगह है जो काफी सुंदर है और आपका सस्ते में भी काम चल जाता है। गर्मियों में घूमने के लिए सस्ती जगह देख रहे हैं, तो गोवा, ऋषिकेश, एलेप्पी, दार्जिलिंग, पांडिचेरी कुछ ऐसी जगह हैं, जो आपको सस्ती पड़ेंगी।
गोवा
गोवा भारत का सबसे छोटा शहर है और बीचों के लिए अत्यंत मशहूर है। अगर आप पानी की लहरों की सरसराहट को महसूस करना चाहते है तो आइए, पधारिए गोवा के पर्यटन स्थल पे। लोग अक्सर अपनी छुट्टियाँ यहाँ बिताते है। यहाँ का माहौल बहुत ही अपना-सा महसूस कराता है। शायद इसलिए क्योंकि यहाँ आपको हर उम्र के लोग दिखेंगे।
ऋषिकेश
गर्मी से राहत पाने के लिए ऋषिकेश के कई घाटों पर अच्छी-खासी भीड़ देखी जा सकती है। दिन के समय भी यहां लोग गंगा स्नान करने के लिए आते हैं, लेकिन बस अफसोस की बात ये है जी-20 की तैयारी की वजह से त्रिवेणी घाट पर निर्माण कार्य की वजह से लोग वहां स्नान नहीं कर पा रहे। ये असर खास तौर पर त्रिवेणी घाट और नाव घाट के पास देखने को मिल रहा है।
एलेप्पी
एल्लेप्पी पर्यटन स्थल भारत के केरल राज्य में स्थित एक खूबसूरत शहर है जिसेअलाप्पुझा के नाम से भी जाना जाता हैं। अल्लेप्पी को अपने सुन्दर बैकवाटर, समुद्री बीच और लैगून की वजह से पूर्व का वेनिस भी कहा जाता हैं। शांत बैकवाटर से गुजरने वाले हाउस बोट परिभ्रमण के लिए भी एलेप्पी को जाना जाता हैं। अल्लेप्पी की यात्रा में पर्यटक हरे भरे धान के खेतों की झलक देख सकते हैं।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो कि देसी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है, इसके अलावा यह एक बहुत अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन भी है। दार्जिलिंग मुख्यता अपने चाय के बागान और हिल स्टेशन की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि दार्जिलिंग सबसे पहले नेपाल और फिर उसके बाद सिक्किम के एक हिस्से के तौर पर देखा जाता था, ब्रिटिश शासन में लॉर्ड विलियम बेंटिक के समय यह हिस्सा नेपाल या सिक्किम का ना होकर पश्चिम बंगाल का हो गया। आज पर्यटकों के लिए यह सबसे रोमांचक स्थल है।
पांडिचेरी
पांडिचेरी भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी में स्थित है। यहां पर हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यहां अत्यंत खूबसूरत और आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है।
यह एक छोटा सा केंद्र शासित प्रदेश है। जहां पर पर्यटकों की दृष्टि से घूमने के अनेक सारे खूबसूरत स्थल मौजूद हैं जो पर्यटकों को खूबसूरती का अनुभव करवाते हैं।
Leave a comment