
वॉशिंगटन: अमेरिका के मिसौरी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जिसमें अबतक 40 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बूलेंस की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के मिसौरी में डंप ट्रक से टकराने के बाद एक एमट्रैक ट्रेन के पटरी से उतर गई जिससे 40 लोगों का मौत हो गई। और कम से कम 50 लोग घायल होने की खबर सामने आई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि ट्रेन में लगभग 243 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। हादसे के बाद इंसीडेंट रिस्पांस टीम को एक्टिव कर दिया गया है।
इंसीडेंट रिस्पांस टीम का कहना है कि वह अपने यात्रियों और अपने कर्मचारियों की मदद करने के लिए घटनास्थल पर आपातकालीन कर्मियों को तैनात कर रहे हैं। फिलहाल जिन लोगों को इस ट्रेन में यात्रा करने वाले अपने परिजनों के बारे में जानकारी चाहिए उनके लिए कंपनी ने हेल्पलाइन की व्यवस्था कर दी है 800-523-9101 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।
Leave a comment