जम्मू-कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

जम्मू-कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। जानकारी के मुताबिक दायर याचिका में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को लेकर जारी की गई अधिसूचना को असंवैधानिक बताया गया है।  वही याचिका में ये भी कहा गया है कि सरकार इस तरीके का काम करके देश में अपनी मनमानी कर रही है। राष्ट्रपति का आदेश असंवैधानिक है और केंद्र को संसदीय मार्ग अपनाना चाहिए।

आपको बता दें कि राष्ट्रपति ने आदेश जारी कर जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला प्रावधान अनुच्छेद370 समाप्त कर दिया था। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया है। अनुच्छेद 370 खत्म करने का प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों से भारी बहुमत से पास हुआ था और उसके बाद राष्ट्रपति ने आदेश जारी किया था। गौरतलब है कि कैंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने को लेकर बिल पास करवाया है जिसको लेकर विपक्ष बौखला गया और उन पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगा रहा है।

 

 

Leave a comment